यदि आप माँ कामाख्या ज्योतिष पीठम (ट्रस्ट) को दान/ सहयोग देना चाहते है तो निम्नलिखित प्रकल्पों के माध्यम से आप दान/ सहयोग कर पुण्य के भागी बन सकते है ।

1- आप संस्था के संस्थापक सदस्य/ ट्रस्टी सदस्य/आजीवन सदस्य/ साधारण सदस्य/ सदस्य के रूप में सदस्यता शुल्क राशि जमा कर संस्था द्वारा आयोजित विविध कार्यक्रमों में सहभागी बन सकते है ।

2- प्रत्येक वर्ष आने वाले चारों नवरात्रों , श्रावण जैसे पवित्र मास, दीपावली ,होली ,महाशिवरात्रि ,अक्षय तृतीया, अक्षय नवमी, ग्रहण आदि जैसे शुभ मुहूर्त में संस्था द्वारा आयोजित महायज्ञों में अपना सहयोग प्रदान कर पुण्य के भागी बन सकते है ।
धार्मिक आयोजनों में – चावल , गेंहू, घी, हवन सामग्री ,फल , दूध आदि की सेवा में आप दान/ सहयोग कर सकते है।

3- प्रत्येक वर्ष संस्था द्वारा आयोजित माघ मेला ,प्रयागराज व कुम्भ – महाकुंभ के पावन अवसर पर साधु – संतों व मेले में आये हुए अभ्यागत साधुओं की सेवा प्रकल्प में चलाए जा रहे महाभण्डारे/ अन्नक्षेत्र में अपना सहयोग/ दान कर पुण्य के भागी बनें ।

4- आप संस्था के माध्यम से गरीब छात्रों के शिक्षा ,भोजन , वस्त्र व चिकित्सा हेतु सेवा हेतु दान/ सहयोग कर सकते है ।

5- संस्था द्वारा प्रकाशित “”देवारण्य तिथि पत्र “”नामक वार्षिक कैलेंडर के प्रकाशन हेतु अपना सहयोग दे सकते है । इस धार्मिक कैलेंडर के मुख्य पृष्ठ पर अपने विज्ञापन के लिए भी सम्पर्क कर सकते है ।

6- आप सभी संस्था के विविध कार्यक्रमों में स्वयं सहयोग के माध्यम से जुड़ सकते है ।

नॉट- आपके द्वारा दिया गया दान/ सहयोग निश्चित रूप से संस्था के ही कार्यो में लगाया जाएगा । आपका यह दान/ सहयोग आपको निश्चित ही परमार्थ सेवा के साथ – साथ पुण्य का भी भागी बनाएगा ।

💐 कृपया किसी भी प्रकार का सहयोग/ दान संस्था के अकाउंट / UPI स्कैनर के माध्यम से ही करें । साथ ही किये गए सहयोग / दान का स्क्रीन शॉट संस्था के मो – 8052326947 पर वाटशप पर अपने नाम डिटेल के साथ अवश्य भेजे ।
आज्ञा से
संस्था निदेशक/ प्रबंधक